Fakhar Zaman hit his second successive century and captain Babar Azam scored 94 as Pakistan made 320 for seven in the series-deciding third and final one-day international against South Africa at SuperSport Park in Centurion on Wednesday. Fakhar again scored rapidly, although he fell short of repeating the carnage he inflicted on the South African bowlers in the second match in Johannesburg on Sunday, falling for 101 off 104 balls. It took a late assault by Babar and tailender Hasan to take Pakistan's total beyond Babar's pre-match target of 300.
फखर जमान, पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज. इन दिनों गजब फॉर्म में हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर लिमिटेड ओवर सीरिज खेलने आए थे. और क्या कमाल की इनिंग्स खेल रहे हैं. फखर जमान ने बैक टू बैक शतक लगाया है. दूसरे मैच में फखर जमान के बल्ले से 193 रनों की पारी निकली थी. जबकि तीसरे मुकाबले में फखर जमान ने शतक ठोककर एक बार फिर साबित कर दिया कि वो पाकिस्तान के क्यों बड़े बल्लेबाज हैं. फखर जमान का फॉर्म खराब चल रहा था. उनके रिप्लेसमेंट की बातें भी होने लगी थी. लेकिन, लगातार दो शतक जमाकर इस बल्लेबाज ने अपनी जगह भी बचा ली. और इस दौरे को यादगार बना दिया. फखर जमान ने 104 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली.
#FakharZaman #PAKvsSA #BabarAzam